कुलगाम, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल देवसर इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान पांचवें दिन भी जारी है। अब तक इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है और दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अखल, कुलगाम में रातभर रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही। सतर्क जवानों ने गोलाबारी के दौरान संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर रखा है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। अभियान जारी है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
