Assam

बीटीसी चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त

कोकराझार (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोकराझार जिले में बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान आज शाम 4:00 बजे औपचारिक तौर पर समाप्त हो गया। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत यह प्रावधान लागू किया गया है। इसके साथ ही मौन अवधि लागू हो गई है, जो 22 सितम्बर को मतदान की समाप्ति तक जारी रहेगी।

यह प्रतिबंध जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्रों पर लागू होगा। इनमें कोकराझार सदर उपखंड के 7-फकिराग्राम (गैर-जनजाति), 8- दोतमा (जनजाति), 9-बनारगांव (जनजाति), 10-देबरर्गांव (जनजाति), 11-बाउखुंगुरी (जनजाति) और 12- सालाकाटी (जनजाति) शामिल हैं। गोसाईगांव उपखंड के अंतर्गत 2-गुमा (साधारण), 3-श्रीरामपुर (गैर-जनजाति), 4-जामदुवार (जनजाति), 5-सोराइबिल (जनजाति), 6-कचुगांव (जनजाति) तथा परबतझोड़ा उपखंड के अंतर्गत 1-परबतझोरा (जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र आते हैं।

इस अवधि में किसी भी प्रकार की रैली, सभा, जुलूस, या चुनाव प्रचार से संबंधित मीडिया एवं मनोरंजन कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। बाहरी राजनीतिक कार्यकर्ता या समर्थकों को भी स्थानीय क्षेत्र में ठहरने की अनुमति नहीं होगी, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

इसके अतिरिक्त, जिले में 48 घंटे के लिए शराबबंदी भी लागू हो गई है, जो आज 20 सितम्बर शाम 4:00 बजे से 22 सितम्बर शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगी। वोटों की गिनती के दिन 26 सितम्बर को भी ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। यदि 24 सितम्बर को पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ी तो उस दिन भी पूर्ण शराबबंदी लागू होगी। इस दौरान जिले के सभी थोक गोदाम, आईएमएफएल खुदरा दुकानें (ऑफ एवं ऑन), देशी शराब की दुकानें, क्लब, होटल, रेस्टोरेंट और इसी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि में पूर्ण सहयोग करें, अनुशासन एवं शांति बनाए रखें और 22 सितम्बर को होने वाले मतदान को सुचारु एवं निष्पक्ष बनाने में योगदान दें।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top