
उत्तरकाशी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आपदा प्रभावित धराली गांव में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 173 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं और परामर्श दिए गये । ये शिविर आम लोगों को आयुर्वेद से जोड़ने और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए, जिनमें गांव में मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक देखी गई।
इस दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी उत्तरकाशी, डॉ अजय प्रताप चौहान,डॉ अतुल जोशी, फार्मेसी अधिकारी अमित भंडारी, श्रीमती सुमिता मटूडा,जसपाल राणा, कमलेश मणि, नौटियाल व वरिष्ठ अधिकारी सुरेन्द्र बिजल्वान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
