Jharkhand

जमीन की समस्याओं के निराकरण के लिए लगेगा कैंप: सीओ

रामगढ़ का फाइल फोटो

रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ अंचल क्षेत्र में जमीन को लेकर कई समस्या आम नागरिकों को है। उन सभी लोगों के लिए डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर अंचल अधिकारी रामगढ़ रमेश रविदास के द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को हल्का दो एवं तीन के मुर्रामकला स्थित कार्यालय में कैंप का आयोजन होगा। गुरुवार को अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने बताया कि म्यूटेशन कार्य ऑनलाइन होता है। लेकिन जांच की प्रक्रिया ऑफलाइन है। ऑनलाइन त्रुटि, सुधार और समस्या के निवारण के लिए यह कैंप लगाया जा रहा है। इसके अलावा जमीन पर दावा दखल और अन्य समस्या को लेकर आम नागरिक कैंप में आवेदन दे सकते हैं।

कैंप लगाकर निष्पादित होगा लंबित मामला

दाखिल खारिज संबंधी लंबित मामलों को कैम्प लगाकर निष्पादित करने का निदेश डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने दिया है। इसी क्रम में रामगढ़ सात नवंबर को हल्का संख्या दो और तीन तहसील कचहरी मुर्रामकला में कैंप लगेगा।

आठ नवंबर को इन स्थानों पर लगेगा कैंप

डीसी के निर्देश पर आठ नवंबर को गोला प्रखंड में कैंप लगाया जाएग। हल्का संख्या दो पंचायत भवन हुप्पू, चितरपुर हल्का संख्या एक पंचायत भवन बोरोबिंग और पतरातू हल्का संख्या तीन पंचायत भवन तालाटांड़ में कैंप लगेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश