
शिमला, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोहडू उपमण्डल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान फोटोग्राफी करने गए एक व्यक्ति का कैमरा लेंस चोरी हो गया। इसे लेकर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता पंकज सूद पुत्र सतीश कुमार सूद निवासी राजगढ़ जिला सिरमौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 अक्तूबर को वह भाटवाड़ी गांव में एक विवाह समारोह में फोटोग्राफी के लिए गया था। वहां पर उसके साथ एक अन्य फोटोग्राफर सुरजीत ठाकुर निवासी जिला पटियाला पंजाब (आयु 49 वर्ष) भी आया हुआ था।
शिकायत के अनुसार शादी के दौरान अनिल कुरला के घर में जहां दोनों फोटोग्राफर ठहरे हुए थे, वहां से पंकज सूद का 85 मिमी सोनी जी मास्टर कैमरा लेंस चोरी हो गया। इस लेंस की कीमत लगभग 1,07,220 रुपये बताई गई है। पंकज सूद ने आरोप लगाया कि उक्त लेंस सुरजीत ठाकुर ने चुरा लिया।
मामले की जांच थाना चिडग़ांव के अंतर्गत पुलिस चौकी झंगला के मुख्य आरक्षी दीपक को सौंपी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा