Delhi

कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या को लेकर आआपा ने सरकार को घेरा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में  संवाददाता सम्मेलन को संबोधिक करते आआपा विधायक अनिल झा

नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी मंदिर के अंदर शुक्रवार रात सेवादार की हत्या के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने शनिवार को कहा कि वरदात को अंजाम देने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है?

केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदात हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?

आआपा के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली के हालात बद से बदतर होती जा रही है। पुलिस बस राजनीतिक कामों में व्यस्त है। पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है। हम पुलिस आयुक्त से मिलने का समय मांग रहे हैं।

किराड़ी से आआपा विधायक अनिल झा ने आज पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या हुई है और यह आस्था पर हमला है। दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, यहां अपराधियों के मन में कानून का खौफ नहीं है।

————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top