
धौलपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 69 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को स्थानीय आरएसी लाईन पर हुआ। सात दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 17 एवं 19 वर्ष के 551 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों ने छात्रों में अनुशासन, सहयोग एवं टीम भावना समेत अन्य गुण विकसित होते हैं। शर्मा ने कहा कि युवा नियमित शिक्षा के साथ-साथ खेलों में सक्रिय सहभागिता करें तथा खेलों में भी अपना करियर बनाएं। खेलकूद प्रभारी माध्यमिक विजेंद्र सिंह कोली ने बताया कि सात दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के 33 जिलों की टीमें भाग ले रहीं हैं। आयोजन में छात्र एवं छात्रा वर्ग में 17 एवं 19 वर्ष की श्रेणी में कुल 551 खिलाडी भाग ले रहे हैं। इनमें 350 छात्र तथा 201 छात्रा खिलाडी शामिल हैं। आयोजन में ध्वजारोहण के बाद में अतिथियों ने खिलाडियों को सच्ची खेल भावना एवं नियमों की पालना की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धौलपुर अब्दुल सगीर खान, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र पाराशर, राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र गुर्जर, संयोजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी रावत,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नीरु जैन सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
