बीमा याेजना का लाभ दिलाने मांगी थी ये रकम
महोबा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में जिलाधिकारी का बाबू बता कर फोन से रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद विधवा ने किसान दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया था। इसके बाद आरोपित ने योजना का लाभ दिलाने के लिए क्यूआर कोड भेज 11 हजार रूपये की मांग कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु की है।
जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के गांव मवईखुर्द गांव निवासिनी चंद्रश्री ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति ऊदल खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। 19 अप्रैल को मार्ग दुर्घटना में पति के घायल होने के बाद जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां 27 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। विधवा ने किसान दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया , जिसके बाद 9 नंबवर को मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जिलाधिकारी का बाबू बताकर बीमा की रकम ससुर के खाते में भेजने के नाम पर क्यूआर कोड में 11 हजार की रकम डालने को कहा। विधवा ने जब गरीब होने का हवाला दिया तो फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पैसा की मांग न पूरी होने परियोजना का लाभ न मिल पाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने खुद का नाम बीरेंद्र बाबू बताया था । डीएम के निर्देश पर खन्ना पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। शुक्रवार खन्ना थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी