Jammu & Kashmir

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए उपराज्यपाल, बलिदानियों को सम्मान देने का आह्वान

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए उपराज्यपाल ने सुरक्षा बलों की सराहना की

श्रीनगर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की। श्रीनगर में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने नागरिकों से देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए बलिदान देने वालों का सम्मान करने का आह्वान किया।

उन्होंने साम्राज्यवादी उपनिवेशवाद से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए पहलगाम हमले का बदला लेने वाले सशस्त्र बलों और पुलिस की भूमिका को सराहा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों में तिरंगा यात्रा के प्रति उत्साह और भी बढ़ गया है। तिरंगा यात्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि 2 अगस्त से हमने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया और जम्मू-कश्मीर के युवाओं में जो ऊर्जा दिखी, वह प्रेरणादायक है। हमने तिरंगे के लिए जीने और उसके सम्मान के लिए खुशी-खुशी अपनी जान कुर्बान करने का संकल्प लिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी श्रेय दिया।——————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top