HimachalPradesh

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का आह्वान

मतदान जागरूकता कार्यक्रम:

मंडी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में मतदान जागरूकता पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निर्वाचन विभाग के स्वीप अभियान और लेक्टोरल लिटरेसी क्लब के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा मतदान के महत्व से अवगत कराना रहा। यह आयोजन एसडीएम मंडी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रूपिंदर कोर के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नामांकन तथा चुनाव की पारदर्शिता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

अक्टूबर माह के तृतीय सप्ताह के दौरान कॉलेज में ई.एल.सी. गतिविधियों के अंतर्गत भाषण, प्रश्नोत्तरी और स्किट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और मेरा वोट – मेरा अधिकार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने प्रस्तुतिकरणों के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग ही लोकतंत्र की सच्ची ताकत है और उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग जिम्मेदारी, सजगता और निष्ठा के साथ करना चाहिए। नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ. अनुज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना और भागीदारी की भावना को सशक्त बनाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top