
नालंदा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने की क़वायद अब अंतिम चरण में है। इसके लिए बीएलओ समेत संबंधित विभाग के कर्मी गाँव – शहर में घर घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र आवेदन भरवाने का कार्य तेज़ी से कर रहे हैं। इसी कड़ी में नालंदा ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव द्वारा 175 हिलसा विधानसभा क्षेत्र में अनुमंडल मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र डाकबंगला उत्तरी भाग संख्या – 125 के मतदाताओं के बीच पहुँचे, जहां सभी वोटरों को गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। उ
न्होंने स्थानीय बी एलओ एवं अन्य कर्मियों की हौसला आफ़ज़ाई करते हुए घर -घर भ्रमण किया तथा मतदाताओं से शीघ्र फॉर्म भरकर जमा करने का आह्वान किया। इस दौरान डा. मानव ने बताया कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का कार्य ज़िले भर में चलाया जा रहा है। यह प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई है जिसके तहत गणना प्रपत्र का वितरण घर – घर किया जा रहा है। मानव ने सभी निर्वाचकों से अपील किया कि वे शीघ्र ही गणना प्रपत्र भरकर एक सशक्त मतदाता होने का दायित्व निभाएँ। बूथ संख्या 125 के वोटरों से अपील किया गया कि अभी भी कई लोगों ने फॉर्म भरकर जमा नहीं किए हैं वे शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ सके ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
