Chhattisgarh

साइबर सेल जांजगीर द्वारा कॉल ड‍िटेल र‍िपोर्ट (सीडीआर) विश्लेषण संबधित प्रशिक्षण दिया गया

साइबर सेल जांजगीर द्वारा Call detail report (सीडीआर) विश्लेषण संबधित प्रशिक्षण  दिया गया
साइबर सेल जांजगीर द्वारा Call detail report (सीडीआर) विश्लेषण संबधित प्रशिक्षण  दिया गया

जिले के 40 पुलिस विवेचकगण रहे उपस्थित

कोरबा/जांजगीर चांपा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की पातासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस लाइन जांजगीर में आज रविवार को जिले के सभी थाना/चौकी में पदस्थ विवेचकों का कॉल ड‍िटेल र‍िपोर्ट (सीडीआर) विश्लेषण संबंधित प्रशिक्षण द‍िया गया। प्रश‍िक्षण साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक तथा साइबर सेल जांजगीर में पदस्थ एएसआई विवेक सिंह एवं प्रधान आरक्षक मनोज कुमार तिग्गा द्वारा दिया गया, ताकि विवेचक स्वयं सीडीआर विश्लेषण कर अपराधी को पकड़ कर कार्रवाई कर सकें।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top