
हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स ने
नगर निगम हिसार के तत्वाधान एवं थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी और थर्उ हरियाणा बटालियन
(गर्ल्स) एनसीसी के निर्देशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन एमिनेंट माल एवं रेड स्क्वेयर
मार्केट में किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 35 एनसीसी कैडेट्स ने गुरुवार काे भाग लिया और नुक्कड़ नाटक व रैली
के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को
साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना था। अभियान 7 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियों
के साथ चलाया जाएगा। इस अवसर पर स्पेशल ऑफिसर इन सैनिटेशन हरबीर सिंह, लेफ्टिनेंट एनएस
तोमर एवं पीआई शमेशेर सिंह, कैप्टन स्नेहलता विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को
देखने और समर्थन देने के लिए 200 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक और रैली
के माध्यम से कैडेट्स ने संदेश दिया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि
सामाजिक कर्तव्य भी है। लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों, गलियों और आसपास के वातावरण
को स्वच्छ रखकर देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
