

कोरबा 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में आज शुक्रवार को प्रथम वर्ष एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए कैडेवरिक ओथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शरीर दाताओं के अमूल्य योगदान को सम्मानित करना तथा विद्यार्थियों में चिकित्सा शिक्षा के प्रति आदर, नैतिकता और पेशेवर जिम्मेदारी की भावना का विकास करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत एनाटॉमी विभागाध्यक्ष द्वारा की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा में कैडेवरिक अध्ययन के महत्व से अवगत कराया और शरीर दाताओं एवं उनके परिजनों के प्रति विनम्र कृतज्ञता व्यक्त की।
डीन डॉ. कमल किशोर सहारे ने विद्यार्थियों को चिकित्सा के प्रारंभिक चरण में ही मानवीय संवेदना, सम्मान और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को कैडेवरिक शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता कंवर, डॉ. अविनाश थवाईत, डॉ. अनिल अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी