HimachalPradesh

कुल्लु में कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने फहराया तिरंगा

मंत्री गोमा

कुल्लू, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि परामर्शी मंत्री यादविंदर गोमा ने की। उन्होंने परेड की सलामी ली तथा जिला वासियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यादविंदर गोमा ने कहा कि जिला में आयुष विभाग के माध्यम से 85 आउटरीच कैंप का आयोजन कर 3524 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से 2026 लोगों को पंचकर्म चिकित्सा पद्धति और देश का प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के 9257 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय कुल्लू में बाल रोग विशेषज्ञ का एक नया पद स्वीकृत करके भरा गया है। आयुष चिकित्सालय कुल्लू तथा वृत्त आयुर्वेदिक अस्पताल कटर्रांइं में पंचकर्म चिकित्सा की प्रक्रिया का लाभ प्रदान किया जा रहा है और जिला के सभी अस्पतालों तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य वेलनेस केंद्रों पर पैरा सर्जिकल तथा माइनर पंचकर्म चिकित्सा सुविधा आरम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि आयुषमान भारत योजना में जिला में 27,208 लाभार्थियों को 29 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि के स्वास्थ्य लाभ प्रदान किये गये हैं।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला के युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 60 लाख व्यय किये गए हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025 में लद्दाख और गुलमर्ग में आयोजित आईस तथा स्नो स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 6 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 7 सात ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। सभी 6 विजेता जिला कुल्लू से सम्बंधित हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जिला और प्रदेश के लिये गौरव की बात है।

जिला स्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस के पुरुष व् महिला टुकड़ियों के अलावा भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स तथा रोवर्स और रेंजर्स के टुकड़ियां ने भी भव्य परेड में भाग लिया । समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थाओं के कलाकार देश भक्ति के कार्यक्रम, लोक नृत्य प्रस्तुत करके जनसमूह का मनोरंजन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 138 कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए । इससे पूर्व, मंत्री परिधि गृह में स्थानीय लोगों से भी मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top