
कठुआ 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) कठुआ का दौरा कर हाल ही में हुई बादल फटने की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए और प्रभावित परिवारों को वित्तीय और पुनर्वास सहायता का भी आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
