
-प्रदेश में 7052 महिलाओं को मिली आंगनबाड़ी में नियुक्तिअल्मोड़ा, 18 जून (Udaipur Kiran) । महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को अल्मोड़ा में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के सभागार में सम्पन्न हुआ।अल्मोड़ा जनपद में 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 512 सहायिकाओं, कुल मिलाकर 562 महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। मंत्री ने अधिकारियों को शेष रिक्त 800 से अधिक पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने हाल ही में पूरे प्रदेश में 6330 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों यानी कुल मिलाकर 7052 पदों पर भर्ती की है । इनमें से 562 नियुक्ति अल्मोड़ा जनपद में की गई है।इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद सिर्फ रोजगार का एक माध्यम नहीं, बल्कि यह सेवा का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई और इस पूरी प्रक्रिया को सिर्फ तीन महीने के समय में पूरा कर लिया गया।
मंत्री ने कहा कि अब विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के रूप में उच्च शिक्षित लड़कियां और महिलाएं आ रही हैं, जिससे निश्चित रूप से विभाग की कार्य क्षमता और कुशलता में बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष महेश नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, सीडीओ दिवेश शाशनी, डीपीओ पीतांबर प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नगर मंडल अध्यक्ष विनीत, ललित तिवारी, महेंद्र बिष्ट, अशोक जलाल, विजय भंडारी, राहुल खोलिया, रिकी भट्ट आदि उपस्थित रहे।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
