लखनऊ,27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को शनिवार को मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। राजभर 21 सितम्बर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर का इलाज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डा.अनूप कुमार ठक्कर और डा. राकेश मिश्र की निगरानी में चल रहा था। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रयास से उनकी सेहत में सुधार हुआ है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
