
जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों के अभाव अभियोग सुने। मंत्री कुमावत शुक्रवार को हरिद्धार से अपने निवास पहुंचे। केबिनेट मंत्री के आने की सूचना के साथ ही दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने अभाव अभियोग लेकर उनके निवास स्थान पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने निजी और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। जिस पर मंत्री कुमावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन पर सूचित कर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
जनसुनवाई के दौरान सड़क, पानी, बिजली सहित तबादलों को लेकर लोगों ने अपनी पीड़ा मंत्री को बताई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या का निदान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाओं को सरकार ने मंजूर किया है। इस अवसर पर जन सुनवाई के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
—————
(Udaipur Kiran)
