Haryana

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने विभागों में तबादलों पर लगाई रोक

कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा किया गया ट्वीट

चंडीगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने अधीन आने वाले तीनों विभागों – परिवहन, उर्जा व

श्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादलों (ट्रांसफर) पर रोक लगा दी है। मंगलवार को विज ने इस संदर्भ में लिखित में भी आदेश जारी कर दिए।

उन्होंने तीनों विभागों के प्रशासनिक सचिवों, विभाग प्रमुखों व प्रबंध निदेशकों को भी इस बाबत हिदायतें जारी कर दी हैं। दरअसल, हरियाणा सरकार ने तबादलों के लिए ऑनलाइन पॉलिसी बनाई है। विज के विभागों में अभी तक पूरी तरह से यह पॉलिसी लागू नहीं हुई है।

विज ने आदेशों में कहा है कि जब तब उनके विभागों – ऊर्जा, परिवहन तथा श्रम में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पूरी तरह से लागू नहीं हो जाती तब जब उनके सभी विभागों में सभी प्रकार के तबादलों पर रोक रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top