
रायपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज दोपहर कैबिनेट की बैठक होगी । बैठक में खाद-बीज वितरण और युक्तियुक्तरण पर चर्चा होगी। नए शिक्षा सत्र की तैयारियों और मानसून सत्र पर भी चर्चा संभव है। साथ ही धर्मांतरण विधेयक बिल को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा भी कई बड़े फैसले आज कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते है। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को औपचारिक विदाई दी जाएगी। साथ ही नए मुख्य सचिव की घोषणा हो सकती है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कैबिनेट बैठक से पहले वह मंत्रिपरिषद समिति की बैठक लेंगे। वहीं विभागीय बैठक में भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर बारह बजे मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। फिर शाम चार बजे उद्योग विभाग की बैठक होगी। इस दौरान विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
