
रायपुर 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज शुक्रवार काे मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। बैठक नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में 11.30 बजे से आयोजित होगी। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के बाद फैसले लिए जाएंगे।
वहीं आज होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में गौ माता को राजमाता घोषित करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसी के साथ ही साय कैबिनेट की बैठक में राज्योत्सव और धान खरीद सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हाेने ने की संभावना जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
