HEADLINES

(कैबिनेट) लखनऊ मेट्रो के विस्तार को मंजूरी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने आज लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर 12 स्टेशन बनेंगे। परियोजना का उद्देश्य लखनऊ मेट्रो नेटवर्क को 34 किलोमीटर तक विस्तारित करना है, जिससे शहर में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो परियोजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान की गयी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में पत्रकार वार्ता में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मेट्रो नेटवर्क का उद्देश्य पुराने लखनऊ के व्यस्त इलाकों जैसे अमीनाबाद, याहियागंज, पांडेगंज और चौक को जोड़ना है। इससे महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान जैसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जुड़ेगी। इसके अलावा प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, घड़ी का टावर और रूमी दरवाजा को भी इस मेट्रो परियोजना के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

यह परियोजना लखनऊ के समृद्ध खाद्य संस्कृति को बढ़ावा देने वाले प्रमुख खानपान स्थलों तक पहुंच प्रदान करेगी, जिससे शहर के विकास को नया आयाम मिलेगा।

————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top