HEADLINES

(कैबिनेट) चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मिली मंजूरी

सेमीकंडक्टर (Semi conductor)

नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के तहत चार और सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इससे अब 6 राज्यों में कुल 10 यूनिट स्थापित किए जाने को मंजूरी मिल गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में 4,600 करोड़ के निवेश से चार सेमीकंडक्टर उत्पादन यूनिट स्थापित करने को मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में पत्रकार वार्ता में बताया कि इससे 2034 स्किल प्रोफेशनल को रोजगार मिलेगा। साथ ही यह भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग अर्थतंत्र को बनाने में मददगार होगा जिससे आगे कई अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की संभावना है।

भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 10 परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। छह राज्य में बन रही इन परियोजनाओं में 1.60 लाख करोड़ रूपये का निवेश हो रहा है।

सिससेम ओडिशा में कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीडीआईएल) पंजाब में, 3डी ग्लास सॉल्यूशंस इंक और एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज (एएसआईपी) टेक्नोलॉजीज आंध्र प्रदेश में यूनिट बनाएगी।

————-

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top