मुंबई, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 8 महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें ओबीसी वर्ग के छात्रों का भत्ता दोगुना करने का भी निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने आज बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में उद्योग विभाग की ओर से लाए गए प्रस्ताव में महाराष्ट्र एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी पॉलिसी को मंजूरी दी गई। इसी तरह कपड़ा विभाग की ओर से आए प्रस्ताव, अकोला स्थित नीलकंठ सहकारी कताई मिल के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी गई। सामाजिक न्याय विभाग ने पिछड़ा वर्ग के सरकारी छात्रावासों में छात्रों के दैनिक निर्वाह और स्वच्छता भत्ते को दोगुना करने प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया था, जिसे मंजूरी दी गई।
सहकारिता विभाग ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज शेतकरी भवन योजना की अवधि दो वर्ष बढ़ाकर 132.48 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया था, जिसे मंजूरी दी गई है। इसी तरह नागपुर, अमरावती, बुलढाणा में आधुनिक संतरा केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर आए प्रस्ताव भंडारा-गढ़चिरौली 94 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के लिए 931.15 करोड़ रुपये की मांग को भी मंजूरी दी गई है ।
________________
—————
(Udaipur Kiran) यादव
