Haryana

महिला के आभूषण चोरी करने वाला कैब ड्राईवर व उसका साथी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । साइड लगाने के बहाने महिला के बैग से आभूषण चोरी करने के मामले में थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने कैब ड्राईवर व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, थाना शहर बल्लभगढ में अजय निवासी झाडसैतली ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 11 अगस्त को उसकी पत्नी ने कैब बुक की थी। जब वह रास्ते में किसी काम से कैब से बाहर निकली तो कैब ड्राइवर ने उसके बैग से आभूषण चोरी कर लिये। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुजमिल निवासी इकबाल कॉलोनी, गाजियाबाद उ.प्र. व सुहेल निवासी गाजियाबाद उ.प्र. को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि जब महिला किसी काम के लिए कैब से बाहर गई तो ड्राइवर ने गाडी को साइड लगाने के बहाने गाड़ी को वहां से कुछ दूर ले गया और फिर महिला के बैग से आभूषण चोरी किये और महिला को उसके गतंव्य स्थल पर छोड़कर चला गया, जिसके बाद आराेपित ने आभूषण अपने साथी सुहेल को दिये, जिसने दिल्ली के एक बैंक में आभूषण गिरवी रख दिया। आभूषण व वारदात में प्रयोग गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। आरोपिताें को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top