



जौनपुर , 01अगस्त (Udaipur Kiran) । नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सितमसराय बाजार में गुरुवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वक्रांगी प्रबंधक से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बराई गांव निवासी अभिषेक पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल व अविनाश पटेल सीतमसराय बाजार में वक्रांगी केंद्र का संचालन करते हैं। गुरुवार की रात लगभग 9 बजे वह रोज की तरह कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर से लगभग 100 मीटर पहले नहर पुलिया के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पिस्टल लहराते हुए रोक लिया और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित अविनाश पटेल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की है पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि इनके पास उस समय इतने बड़ी रकम थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंचे और जानकारी लिया। पीड़ित अविनाश पटेल ने बताया कि वो केंद्र बंद करके घर जा रहा था की तभी पीछे से आए अपाचे बाइक सवार तीन लोग मुंह बाध कर पहुंचे और मुझे सीने पर पिस्टल लगाकर बैग छीन कर फरार हो गए बैग में 9 लाख 27 हजार रुपए थे। उन्होंने ने हवा में फायरिंग भी किया था।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को जानकारी लेने पर क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 9 लाख रुपए की लूट है। फायरिंग की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान और भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
