
जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर। प्रदेश में अगले सप्ताह तक प्रदेश में मानसून की विदाई हो सकती है। मानसून की विदाई को लेकर अनुकूल परिस्थितिया बन रही है। मंगलवार को धौलपुर को छोड़कर बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। 37.1 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 27.7 डिग्री के साथ संगरिया की रात सबसे गर्म रही। जयपुर के दिन के तापमान में 1.7 और रात का तापमान 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान के कुछ और हिस्सों, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अब भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर,श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, डीसा, भुज से होकर गुजर रही है। अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-मध्य उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है। बीसलपुर बांध के एक गेट से 6010 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार घटती जा रही है। मंगलवार को बीसलपुर बांध का 9 नम्बर गेट एक मीटर खोलकर 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 3.30 मीटर पर बह रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
