श्रीनगर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
बडगाम सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में दो सीटों से जीतने के बाद खाली की थी। उन्होंने गांदरबल सीट बरकरार रखी थी। इसी तरह नगरोटा सीट पिछले साल 31 अक्टूबर को भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हो गई थी।
———————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
