
देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से न केवल हमारी परंपराओं और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करता है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराता है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार में भ्रमण के दौरान पत्रकाराें से बात कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानदारों से साफ-सफाई, ग्राहक सुविधा और बाजार व्यवस्थापन पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत है और व्यापारिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
