
धर्मशाला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारी बरसात के दौरान पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज को जोड़ने वाले तीन सड़क मार्गों में से क्षतिग्रस्त हो चुके दो सड़क मार्गों के अभी तक ठीक नही होने से जहां पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं बौद्ध अनुयायियों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसी कड़ी में सड़कों की बदहाल स्थिति में सुधार की मांग को लेकर सोमवार को मैक्लोडगंज के कारोबारी लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर से मिले।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान के नेतृत्व में पहुंचे कारोबारियों ने चीफ इंजीनियर से सड़कों के सुधार कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है, जिससे कि शीतकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटक आसानी से मैक्लोडगंज पहुंच सकें।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि मैक्लोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट और धर्मशाला बाईपास रोड़ की सड़कों की गंभीर स्थिति बदहाल है, कई जगहों पर दरारों, गड्ढों और धंसाव के कारण काफी खराब हो गई हैं, जबकि खड़ा डंडा रोड़ और धर्मशाला बाईपास रोड इस वर्ष जुलाई-अगस्त के दौरान हुई भारी बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सभी सड़कों की खराब स्थिति के कारण स्थानीय निवासियों, छात्रों और पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे यातायात जाम, वाहनों को नुकसान और अन्य संभावित सुरक्षा खतरे पैदा होते हैं।
उन्होंने कहा कि मैक्लोडगंज परम पावन 14वें दलाई लामा का गृह स्थान है, जिनके बहुत से विदेशी अनुयायी उनसे मिलने पहुंचते हैं, उन्हें भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके अलावा, सड़कों की वर्तमान स्थिति चिंता का विषय है, खासकर हमारे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए।
क्षतिग्रस्त सड़क किनारे नहीं लगे हैं चेतावनी बोर्ड
मैक्लोडगंज के लिए जहां सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त और अवरुद्ध हैं, वहां कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए हैं, जिससे पर्यटकों को इन खतरनाक परिस्थितियों में यात्रा करने में कठिनाई होती है। ऐसे में मैक्लोडगंज के कारोबारियों ने चीफ इंजीनियर से आग्रह किया है कि सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने और संबंधित ठेकेदारों को युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दें, ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो सके। इस अवसर पर टैक्सी यूनियन मैक्लोडगंज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष माइकल, अशोक पठानिया, संजीव गांधी, सुभाष नैहरिया, जयकरण, भुटटो राम, मोहिंद्र सिंह, सुरिंद्र शर्मा, नवनीत ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
