Delhi

कारोबारी का 18.25 लाख रुपये लेकर फरार कर्मचारी गिरफ्तार

मालिक के 18.25 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिमी जिले के मोती नगर इलाके में कारोबारी का एक भरोसेमंद कर्मचारी 18.25 लाख लेकर फरार हो गया जिसे मोती नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे 17.65 लाख रुपये बरामद कर लिए।

पुलिस के मुताबिक, अजय सतीजा ने शिकायत की थी कि संदीप कुमार सिंह (38) करीब 15 साल से मोतीनगर स्थित राम रोड इंडस्ट्रियल एरिया के उनके ऑफिस ‘केमिकल सेंटर’ में काम कर रहा था। उसे नकदी जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। 03 अक्टूबर को अजय सतीजा ने संदीप को 18,25,500 रुपये अपने भाई के अशोक विहार स्थित घर पहुंचाने को दिए थे लेकिन वह न तो वहां पहुंचा और न ही लौटकर आया। बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।

थाना मोती नगर में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। टीम ने आरोपित की तलाश में फिरोजाबाद (उप्र) और हर्ष विहार (दिल्ली) में दबिश दी। इस दौरान सूचना मिली कि संदीप हर्ष विहार स्थित गगन सिनेमा के पास है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने घर में रकम छिपा रखी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 17,65,500 नकद बरामद किए। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top