Uttrakhand

व्यापारी को बाइक सवार युवकों ने गोली मारी

घटनास्थल पर लगी भीड़

हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलवार को बाईक सवार युवकों ने एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूड़की भिजवाया गया है। पुलिस आरोपितों की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा की सेनेट्री की दुकान है। आज दोपहर करीब दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां आए और निखिल के ऊपर गोली चला दी। हादसे में निखिल घायल हो गया। गोली की आवाजा सुनते ही लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हुई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top