
नागाैर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुचामन में व्यापारी रमेश रुलानिया की जिम में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
डीडवाना एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मृतक व्यापारी से फिरौती की राशि मांगी गई थी, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था। इसी कारण आरोपितों ने उसकी हत्या की साजिश रची। उनका उद्देश्य अन्य व्यापारियों में डर और दहशत फैलाकर फिरौती वसूलने का था। मंगलवार को आरोपितों ने व्यापारी की जिम के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद कुचामन शहर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान करीब 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम लगाई। टीम ने लगभग 500 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। दिन-रात की लगातार मेहनत के बाद पुलिस आरोपितों तक पहुंचने में सफल रही।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान (58), बालूखेड़ा बोरावड़ निवासी किशन लाल गुर्जर (22), रेटा मौजमाबाद निवासी रामकेश गुर्जर (22), खेड़ी सुवा मौजमाबाद निवासी रामसिंह (20), जोला बरोनी निवासी खुशीराम (25), जोला बरोनी निवासी दिनेश चौधरी (25) और करणी कॉलोनी बोरावड़ निवासी पवन चारण (27) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपित हत्या की साजिश में शामिल थे और मुख्य आरोपितों का सहयोग दे रहे थे। फिलहाल मुख्य आरोपितों की तलाश जारी है और पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
