Maharashtra

पुणे में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर पत्नी की हत्या करने वाला व्यापारी पति गिरफ्तार

मुंबई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस मामले में आरोपित की पहचान समीर पंजाबराव जाधव के रुप में की गई है। समीर एक व्यवसायी है और फैब्रिकेशन का काम करता है। शिवने इलाके में उसका एक गैराज है। उसकी मृत पत्नी अंजलि एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। समीर को अंजलि के चरित्र पर शक था। वह अक्सर मोबाइल चैटिंग के जरिए उस पर अनैतिक संबंध रखने का आरोप लगाता था। समीर ने फिल्म दृश्यम और अन्य क्राइम थ्रिलर, चित्र और कंदबरा से प्रेरणा लेकर अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई।

पुलिस ने बताया कि इसी योजना के तहत समीर ने अपनी पत्नी को 26 अक्टूबर को घुमाने के बहाने घर से बाहर ले गया। इसके समीर ने अपनी पत्नी को मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर शिंदेवाड़ी इलाके में गोगलवाड़ी फाटा के एक गोदाम में ले गया। गोदाम में समीर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद, उसने उसके शरीर को लोहे की भट्टी में जला दिया और राख खेतों में छिडक़ दिया। समीर ने लोहे की भट्टी को भी कबाड़ में बेच दिया।

इसके बाद समीर ने पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी पत्नी की गुमसुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज कराने के बाद समीर पुलिस को अपनी पत्नी को ढ़ूंढने के लिए दबाव बनाने लगा और बार -बार अलग -अलग बयान देने लगा। इसके बाद पुलिस को समीर पर शक हुआ और पुलिस ने 26 अक्टूबर का सीसीटीवी खंगालना शुरु किया। सीसीटीवी के आधार पर की गई पुलिस की पूछताछ में आखिर समीर टूट गया और अपराध स्वीकार कर लिया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव