Uttar Pradesh

कानपुर में कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

थाना नजीराबाद की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को अल्युमिनियम कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जिस समय यह घटना घटी उस वक्त मृतक के परिजन घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि राजा शंकर दुबे के दो बेटे विपिन (30) और सचिन हैं। उनकी 80 फीट रोड पर अल्मुनियम फैब्रिकेटिंग की दुकान है। उनका पूरा काराेबार विपिन संभाल रहा था। उसकी साल 2018 में यशोदा नगर की पूजा के साथ शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

राज शंकर ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो बेटे विपिन ने उनसे घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर दर्शन करने के लिए कहा। इस पर वह पत्नी प्रमिला व छोटे बेटे सचिन के साथ दर्शन करने चले गए। इसके बाद विपिन दुकान से पैदल ही गुमटी क्रासिंग के पास पहुंचा और ट्रेन के आगे खुद कर जान दे दी।

घटना की सूचना पर पहुंची नजीराबाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और सभी घाटमपुर से वापस कानपुर पहुंचे। सभी का रो-रोकर हाल बेहाल हैं हालांकि विपिन ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप