मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र राज्य कर विभाग ने मीरा रोड के व्यापारी श्रीकांत वैद्यनाथ को 8.43 करोड़ रुपये की कर चोरी मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले गहन छानबीन महाराष्ट्र राज्य कर विभाग की ठाणे टीम कर रही है।
महाराष्ट्र राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि व्यापारी श्रीकांत वैद्यनाथ ने 8.43 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) बनाया था। इसकी छानबीन करने पर यह फर्जी इनपुट क्रेडिट भी फर्जी कंपनी के नाम पर बनाया गया था। व्यापारी श्रीकांत को मेसर्स श्रीकांत एंटरप्राइजेज का मालिक बताया गया था और इसका घोषित व्यावसायिक पता- सी-118, मीरा दर्शन कॉम्प्लेक्स, एमटीएनएल रोड, जांगिड़ सर्कल दिया गया था। जब जांचकर्ता इस पते पर गए तो मौके पर श्रीकांत एंटरप्राइजेज नामक कोई कंपनी नहीं मिली। साथ ही इससे संबंधित सभी कागज पत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की छानबीन जारी है। साथ ही अन्य लाभार्थियों और अतिरिक्त शेल फर्मों का पता लगा रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे फर्जी आईटीसी रैकेट का हिस्सा हैं।
——————
(Udaipur Kiran) यादव