West Bengal

प्रतिबंधित पटाखा बेचने के आरोप में व्यवसायी गिरफ्तार

प्रतिबंधित पटाखों के साथ गिरफ्तार व्यवसायी

सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने प्रतिबंधित पटाखों के कारोबार का भांडाफोड़ करते हुए एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुबीर साहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर डीडी की टीम ने शनिवार रात सिलीगुड़ी के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत रवीन्द्र नगर इलाके में एक घर में अभियान चलाया। इस दौरान उक्त घर से कुल 468 पैकेट प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए है। बरामद पटाखों की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 46 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित लंबे समय से अवैध पटाखा कारोबार में शामिल था। आरोपित ने अपने घर में दिवाली और काली पूजा से पहले प्रतिबंधित पटाखों का एक बड़ा स्टॉक तैयार किया था। डीडी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top