
हल्द्वानी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने चमोली जिले के आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। कुमाऊं मंडल प्रभारी अश्वनी छावड़ा ने 250 कंबलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। राहत सामग्री को आज आयकर आयुक्त नरेंद्र सिंह जंगपांगी व दर्जा राज्यमंत्री व संगठन प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने जानकारी दी कि यह राहत सामग्री थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे भी संगठन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार राशन एवं अन्य राहत सामग्री भेजी जाएगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, चंद्र शेखर पंत, नवनीत राणा, मदन फर्त्याल, हितेंद्र भसीन, शांति जीना, रूपेंद्र नागर, प्रदीप सब्बरवाल, शिव कपूर, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, कुसुम दिगारी, उपेंद्र कनवाल, मंसूद खान, प्रफुल्ल पांडे आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
