WORLD

व्यापारिक संगठनों ने प्रधानमंत्री ओली से भारत के साथ हवाई संपर्क बढ़ाने की मांग उठाई

नेपालनके प्रधानमंत्री को ध्यानाकर्षण पत्र सोते उद्योग संगठन के प्रतिनिधि

काठमांडू, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री ओली से सोमवार को मुलाकात करके प्रस्तावित भारत भ्रमण के दौरान नए हवाई रूट उपलब्ध कराने का एजेंडा प्राथमिकता में रखने का आग्रह किया है।

नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ, नेपाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, नेपाल उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से नेपाल और भारत के बीच हवाई संपर्क को बढ़ाने की मांग की है। इस समय काठमांडू से भारत के नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान है। इन संगठनों ने प्रधानमंत्री से भारत भ्रमण के दौरान नेपाल के पोखरा और भैरहवा अंतराष्ट्रीय विमानस्थल से भारत के अलग-अलग शहरों में उड़ान के लिए आग्रह करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top