नारनौल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौल में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हरियाणा रोडवेज पर कोई असर नहीं पड़ा है। हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो की सभी बसें बुधवार को भी आम दिन की तरह सुचारू रूप से चल रही है।
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड इंचार्ज वेद प्रकाश ने बताया कि हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो की सभी बसें अपने निर्धारित समय से चल रहीं हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ से एक दो बसें ज्यादा चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि नारनौल डिपो में लगभग डेढ़ सौ बसें हैं, जो सभी अपने निर्धारित समय से चल रही हैं। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर हिसार, झज्जर, रेवाड़ी, दादरी व अन्य डिपो की बसें सुचारू रूप से आ रही हैं। रोजाना की तरह आज भी नारनौल से चंडीगढ़ के लिए बस निर्धारित समय अनुसार जा रही है।
हालांकि आज इस हड़ताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन, भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन, एआईयूटीयूसी, हरियाणा गवर्पीमेंट डब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन सहित अनेक यूनियन हिस्सा ले रहीं हैं ।
इनकी प्रमुख मांगों में चार लेबर कोड को खत्म करना, सार्वजनिक क्षेत्रों व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने, ट्रेड यूनियन अधिकारों को सुरक्षित करने, हायर एंड फायर नीति को रद्द करने, काम के घंटों में बढ़ोतरी को रोकने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये लागू करने, सभी स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, ग्राम पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर जल कर्मी, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सभी बेरोजगारों को रोजगार देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करना आदि मांगे शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
