
झाड़ग्राम, 18 जून (Udaipur Kiran) ।जिले के गुप्तमणि मंदिर इलाके में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर जलाशय में पलट गई। इस घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि चालक सहित 29 यात्री घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत महिला का नाम बसंती महतो है और वह झाड़ग्राम ग्रामीण ब्लॉक के गजसिमुल इलाके की निवासी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह यात्री बस गोपीबल्लवपुर से खड़गपुर जा रही थी। सुबह से ही बारिश हो रही थी। नतीजतन सड़क गीली थी। इस दौरान गुप्तमणि मंदिर इलाके में बस के सामने एक मोटरसाइकिल आ गई। बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस ने नियंत्रण खो दिया सड़क के किनारे एक जलाशय में जा पलटी। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। इलाके के लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया। बस के अंदर फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मानिकपाड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। घायल यात्रियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाद में दुर्घटनाग्रस्त बस को जलाशय से निकाला गया। दुर्घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
