HimachalPradesh

कालाअंब में टोल टैक्स और बैरियर पर लगने वाले जाम से छुटकारा, बस अड्डा हुआ शिफ्ट

नाहन, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कालाअंब में लंबे समय से मुख्य चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से जनता और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। खासकर टोल टैक्स और बैरियर के पास लगने वाले लंबे जाम के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई थी। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासन से अनुरोध किया था कि मुख्य चौक पर जाम की समस्या को हल किया जाए। इस अनुरोध के बाद प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया।

बस अड्डे को मुख्य चौक से हटाकर एनएच-07 पर पुरानी पुलिस चौकी के पास नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि इस परिवर्तन से मुख्य चौक पर वाहनों का दबाव कम होगा, यातायात सुचारू रहेगा और यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन मिलेगा। विशेष रूप से अब टोल टैक्स और बैरियर के पास लगने वाली लंबी कतारें और जाम समाप्त होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि नए बस अड्डे और परिवहन मार्ग का पालन करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top