Madhya Pradesh

डिंडोरी में खड़ी बस में देर रात आग लगी, मालिक ने लगाया प्रतिस्पर्धी पर आरोप

आपसी रंजिश के चलते बस में लगा दी आग, जलकर खाक

डिंडोरी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला मुख्यालय के सुबखार क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहां सड़क किनारे खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मालिक अख्तर के घर के सामने खड़ी थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं और आग की लपटें देखीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।

बस मालिक अख्तर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बस को व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते जानबूझकर आग लगाई गई। मोहम्‍मद अख्तर का कहना यह भी है कि “रात लगभग दो बजे बस में आग लगाई गई। जब मेरे परिवार के लोगों ने आग की लपटें देखीं तो पास में एक कार खड़ी थी, जिसमें कुछ लोग बैठे दिखे। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।” उनकी बस डिंडोरी से मंडला बाया घुघरी मार्ग पर चलती थी। इसी रूट पर चलने वाले मंडला जिले के अन्य बस मालिकों से पुराना व्यापारिक विवाद चल रहा था। उनके प्रतिद्वंद्वी बस मालिकों ने कुछ समय पहले रूट परमिट को लेकर कानूनी मामला दायर किया था, लेकिन वे उसमें हार गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी नाराजगी के चलते देर रात उनकी बस को आग के हवाले कर दिया गया।

बस पूरी तरह जलकर खाकस्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि बस को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद बस मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग किसी तकनीकी खराबी, शॉर्ट सर्किट या जानबूझकर लगाई गई, यह स्पष्ट होने में कुछ समय लगेगा। वहीं, मामले में डिंडोरी थाना पुलिस ने बस मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि आगजनी की प्रकृति का पता लगाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा