
दुमका, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नए जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार योगदान करने के बाद से ही अपने कर्त्तव्यों के प्रति गंभीर दिख रहे हैं। दो दिन पूर्व ही दुमका में योगदान करने के बाद डीटीओ ने विभागीय कार्यो का समीक्षा की।
उन्होंने समीक्षा कर यातायात के नियमों का पालन कराने संबंधित कार्रवाई सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कर्मियों को नियमित जांच अभियान चला यातायात के नियमों का अनुपालन कराने पर जोर दिया।
शुक्रवार को डीटीओ ने शहर का जायजा लेते हुए लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बस स्टैंड पहुंच बस ऑनर एसोसिएशन सदस्य, बस संचालक और बस चालकों को यातायाता के नियमों का पालन कर विभाग और सरकार को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने एसोसिएशन और बस मालिकों से बसों सहित अन्य वाहनों के सभी कागजात दुरुस्त करने के बाद ही बस परिचाल करने का दिया निर्देश।
साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात के नियमों उल्लंघन करने वालों बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि की वसूली की जायेगी। इसके बावजूद भी यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर परमिट सहित अन्य कागजात का निबंधन रद्द कर दी जायेगी।
इस अवसर पर विभागीय कर्मी दीपक कुमार, मनोज करमाली, अमित कुमार, अभिषेक सिंह सहित अन्य उपस्थित थेे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
