Uttar Pradesh

बस ने ऑटो सवाराें काे राैंदा, चालक समेत दाे की मौत

बाराबंकी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने ऑटो सवाराें काे राैंद दिया। इस हादसे में ऑटाे चालक

समेत दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

रामनगर थाना के ग्राम कटियारा निवासी प्रद्युम्न चौहान (22) पुत्र घनश्याम अपने एक साथी विजय के साथ बाराबंकी शहर से सीएनजी ऑटो संख्या यूपी 41 सीटी 0746 पर सवार होकर साेमवार अपने घर आ रहे थे। सुबह करीब 11:00 बजे जब वह अपने ग्राम के पास पहुंचे तभी बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 78 केटी 1108 ने ऑटो सवाराें काे राैंद दिया। घटना के बाद चालक बस लेकर

माैके से भाग निकला। इस हादसे में ऑटाे के पऱखच्चे उड़ गए और चालक गुड्डू (35) पुत्र तसव्वर निवासी ग्राम नहामऊ थाना मसौली व विजय पता अज्ञात की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं प्रद्युम्न चौहान घायल हाे गया।

थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इलाके में एक मार्ग दुर्घटना में ऑटाे सवार दाे युवकाें की माैत हाे गई है। जबकि घायल

युवक प्रद्युम्न चौहान काे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ जाम लग गया था जिसे वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद यादव, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार के साथ थाना पुलिस ने खुलवाते हुए यातायात को बहाल करवा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top