Jharkhand

बस खलासी का शव बरामद

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप श्री साईं बस के एक खलासी का शव गुरुवार को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान हदीस अंसारी के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के तरहसी का रहने वाला था। हदीस अंसारी बीती रात नामकुम बस स्टैंड पर अपनी बस में ही सोया था। सुबह उसका शव नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

पुलिस ने बताया कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस बस चालक और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। हदीस अंसारी के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top