HimachalPradesh

शादी समारोह में जा रही बस पलटी, 25 लोग घायल

बस हादसा

सोलन, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सोलन के लुहारघाट के समीप जोबी गांव में सोमवार शाम एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई । बस नम्बर एच पी 67- 2854 में करीब 30 से 35 लोग सवार बताए गए हैं । हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर एम्‍स अस्पताल पहुंचाया गया है । घायलों में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए बताए गए हैं ।

बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में मिलनी के लिए जा रहे थे । बस जैसे ही जोबी गांव के समीप पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बस सड़क से नीचे पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया साथ ही पुलिस को सूचना दी गई । सभी घायलों को एम्स कोठिपुरा उपचार के लिए भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों में कुछ गंभीर रूप से घायल हुए बताए गए हैं ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top