West Bengal

बहरामपुर जा रही बस जलाशय में पलटी, 10 घायल

दुर्घटनाग्रस्त बस

मुर्शिदाबाद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल से बहरामपुर की ओर जा रही एक निजी यात्री बस रविवार सुबह नियंत्राण खो बैठी और सड़क किनारे स्थित जलाशय में पलट गई। इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों डोमकल सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटनास्थल पर डोमकल पुलिस और दमकल कर्मचारी पहुंचकर बस को हटाने का कार्य कर रहे हैं ।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस जालंगी और डोमकल होते हुए बहुरामपुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बस के सामने से एक अन्य वाहन आ गया। इससे बस का नियंत्रण खो गया और वह सड़क के किनारे जलाशय में पलट गई ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर, बस के शीशे तोड़कर कई घायल यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। घायलों की संख्या 10 से 15 के बीच हो सकती है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है ।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top