RAJASTHAN

बीकानेर से सूरत जा रही बस पलटी, नागौर निवासी युवक की मौत, 25 यात्री घायल-13 गंभीर

माैके पर बिखरा सामान।

सिराेही, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर से सूरत जा रही निजी ट्रैवल्स की बस रविवार को राजस्थान के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। थाने के सामने स्थित तिराहे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में नागौर निवासी प्रेम सुथार (30) की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से 13 गंभीर घायलों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तिराहे पर पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और थोड़ी दूर तक घिसटती रही। इससे बस का आगे और साइड के कांच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस तुरंत माैके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला। मृतक का शव सिरोही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

घायलों में पाली के किशन, नागौर के गजेंद्र सिंह और ईश्वर, जोधपुर के महेंद्र व महिपाल, बीकानेर (नोखा) के प्रेम सिंह, उनकी पत्नी सरोज और बच्चे दीपक व नैतिक, नासिक के पवन राजे, तथा उदवाड़ा के गौरीशंकर और जेनाराम शामिल हैं। मृतक प्रेम सुथार के भाई ने बताया कि बस चालक नशे में था। जोधपुर से ही उसने लापरवाही से गाड़ी चलाई और यात्रियों ने एतराज भी जताया था। लेकिन ड्राइवर पर भरोसा कर वे सफर जारी रखे। पालड़ी एम तिराहे पर लापरवाही से बस पलट गई, जिससे उनके भाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बस मालिक ने अपनी सफाई में कहा कि सामने अचानक ट्रेलर आ गया था। उससे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस मोड़ी और वह गड्ढे में जाकर पलट गई। मालिक के अनुसार अगर बस ट्रेलर से टकराती तो हादसा भीषण हो सकता था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top